भारत में त्याग की परम्परा पुरातन काल से ही चली आ रही है। हमारे देश में अनेक महापुरुष, नारी, विद्वान आदि त्यागी हुए है जो देश और धर्म के लिए बड़े से बड़ा त्याग कर चुके हैं। त्याग करने में वे थोड़ा भी हिचकिचाते नहीं हैं। त्याग की भावना अत्यंत पवित्र है। त्याग करने वाले लोग ही संसार को प्रकाशमान बनाते हैं। गीता में भगवान कहते हैं कि “त्याग से शांति की प्राप्ति होती है और जहाँ त्याग है वही शांति होती है”।
Tag: Meera Bai
Meera, also known as Meera Bai or Mirabai was a Hindu mystic poet of the Bhakti movement. She referred to the Lord, whom she saw as her husband, with different names like Satguru, Prabhu Ji, Girdhar Nagar, Krishna. She even called him the husband of her soul.