1. ओज आवाज
बुलंद थे हौसले
सुषमा जी के।
2. मंगल दिन
मृदुभाषी प्रवक्ता
मौन हो गई।
3. प्रखर बुद्धि
थी वाकपटुता वो
नेता सुषमा।
4. सुषमा जी थी
शब्दों की जादूगर
श्रेष्ट थी वक्ता।
5. चारों दिशाएं
दे रहे श्रद्धांजलि
सुषमा जी को ।
6. वाकपटुता
संवेदनशील थी
निःस्वार्थ प्रभा।
7. ओढ़ तिरंगा
सुषमा सुहागन
हो गई विदा ।
8. हुई बिदाई!
आज पंचतत्व में
सुषमा मिली।
9. सफल हुआ
मिशन कश्मीर का
ध्वज तिरंगा।
10. धन्य सुषमा
कीर्तिमान थी तू
रहेगा गर्व ।